Aavesham Movie Review | Fahadh Faasil | Jithu Madhavan

insaf
3 Min Read

Movie: Aavesham

Director: Jithu Madhavan

Cast: Fahadh Faasil, Hipster, Sajin Gopu, Mithun Jai Shankar, and Roshan Shanavas

Aavesham Movie Review: Aavesham एक 2024 भारतीय मलयालम भाषा की एक्शन कॉमेडी है, जो Jithu Madhavan द्वारा निर्देशित है और इसमें Fahadh Faasil, Sajin Gopu, Hipster, Mithun Jai Shankar, Roshan Shanavas ने अभिनय किया है। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों दोनों से अच्छी प्रतिकिया मिल रही है। Aavesham में रंगा की भूमिका निभा रहे Fahadh Faasil को नए अभिनेताओं के एक समूह के साथ देखा गया है, जो इस गैंगस्टर कॉमेडी को हंसी का पात्र बनाते हैं।

Aavesham Movie Review

Aavesham एक fun to watch movie है जहां पर आप story screenplay से कुछ ज्यादा expect नहीं कर सकते हो और तो अगर इसको आप OTT पर इस movie को देखने बैठोगे तब आपका जो एक्सपीरियंस है वो तो थियटर से ज्यादा घट जाने वाला है।

इसको movie एक पैक थिएटर के साथ देखना चाहिए क्योंकि ये एक पूरी तरीके से one man show है Fahadh Faasil का movie में एक ऐसे अवतार में आपको नज़र आने वाले है जिस अवतार में आपने फिलाल की movies शायद में नहीं देखा होगा।

movie की story की बात करें तो बहुत ही simple है। movie में तीन फ्रेसर्स लड़के है जिनको सीनियर्स के द्वाराटॉर्चर किया गया, मारा पीटा गया है। अब जो ये यह उनसे बदला लेना चाहते है पर क्योंकि उनके पास में कुछ है नहीं की वो इतने बड़े गैंग से बदला ले सके तो उनको तलाश है एक गैंगस्टर की जो उनके लिए ये बदला ले सके।

फिर उनकी मुलाकात एक दिन गैंगस्टर रंगा हो जाती है।उसके बाद आपको बता दे की उन तीनो फ्रेसर्स लड़को की स्टोरी वही रुक जाती है आगे आपको पूरी तरह से रंगा का मेन्टल मास जो है देखने को मिलेगा।

movie में अगर बात करें तो Fahadh Faasil की एंट्री, इंटरवल एक बिल्डिंग में एक फाइट सीन है और movie का कलाईमेक्स ये ऐसे मोमेंट्स है जहा कही न कही मास प्रेजेंटेशन है वो बहुत ही अच्छा है।

movie की कॉमेडी की अच्छी है। कुछ कुछ जोक्स और कुछ कुछ मूमेंट पर movie की बहुत कॉमेडी अच्छी है साथ ही ये आपको हसाने में कामयाब होती है। कहानी भले ही सिंपल बहुत ही रूटीन हो हर एक जगह पर एक मोमेंट का जो प्रेजेंटेशन है वो काफी बेहतरीन है।

Aavesham Movie में Fahadh Faasil का जितना एक्सट्राऑर्डनरी है उतना ही एक्सट्राऑर्डनरी काम किया है।

ये था हमारा ओवरऑल ओपिनियन इस Movie को लेकर अगर अपने Aavesham Movie देखी है तो आपको Movie किसी लगी है आप कमेंट कर सकते है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *